अन्नदान ही सर्वश्रेष्ठ दान है , कोई गरीब खाली पेट सो नही पाए।
प्रतिनिधी, कल्याण
पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी के वायरस से संघर्ष कर रहा है । कोरोना को हराने के लिए सरकार ने लाकडाऊन -2 घोषित कर दिया है । वही दूसरी ओर गरीब मजदूर, आदिवासी निम्न स्तर के लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं इस विकट परिस्थितियों मे गरीब बेसहारा लोगों का रास्ट्रीय सहसचिव राकेश शेट्टी जी ( रास्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल) व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ( अध्यक्ष) विलास औतारे साहेब के मार्गदर्शक मे अरुण रमाकांत तिवारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवा दल सचिव एवंम जनतंत्र संस्था संतोष जियालाल यादव व पूर्वांचल चैरिटेबल ट्रस्ट( मुख्य ट्रस्टीे ) व भदोही विकास संघ के अध्यक्ष (अरुण रमाकांत तिवारी) के सहयोग से गरीब व जरूरत मंद लोगो के घर घर जाकर खाने के सामान मे उपयोग आने वाली जरूरत चीजों को हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा मुहैया कराने मे सहयोग कर रहे हैं । अरुण रमाकांत तिवारी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि हमारा यही प्रयास है कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए डिसटेनटिग का पालन करते हुए लोगों तक यह बीमारी नही फैले इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर सामग्री को पहुंचाया जा रहा । और कार्यकर्ताओं से अपील की फोटो खिंचवाने के चक्कर मे भीड़ नही करे निस्वार्थ भाव से सेवा करे ।
No comments:
Post a Comment