Tuesday, 24 May 2022

कुत्ते को मार डालने के आरोप में उल्हासनगर-1 पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है ।

कुत्ते को मार डालने के आरोप में उल्हासनगर-1 पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है ।


ठाणे, आजाद श्रीवास्तव : एक लावारिश कुत्ते को मार डालने के आरोप में उल्हासनगर-1 पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। रिक्शा चालक फरार है।

घटना 22 मई की शाम 5.30 बजे बैरक नंबर 390, सुखसागर बिल्डिंग के सामने उल्हासनगर-1 में घटी। लावारिश कुत्ता यहीं पर धर्मा कुंठे के रिक्शा में बैठ जाता था। इससे गुस्साए धर्मा ने डंडे से कुत्ते की पिटाई कर दी। कुत्ता बेहोश हो गया। प्राणी मित्र राज गुरुमुख चोटवानी ने कुत्ते को डॉ. संजय अहिरे की क्लीनिक में भर्ती कराया लेकिन कुत्ते की मौत हो गई।

चोटवानी की शिकायत पर पुलिस ने धर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 और प्राणी अधिनियम 1960 की धारा 11(1) (अ) के तहत एफआईआर (नंबर 228/2022) दर्ज किया है। एपीआई गोरख चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

"चिरंजीवी संघटनेच्या राष्ट्रीय अध्यक्षा सलोनी (अवली) तोडकरी ह्याचे "बालपण वाचवा मानवता वाचवा" यासाठी विक्रमगड येथे ३ दिवसीय लाक्षणिक उपोषण !!

"चिरंजीवी संघटनेच्या राष्ट्रीय अध्यक्षा सलोनी (अवली) तोडकरी ह्याचे "बालपण वाचवा मानवता वाचवा" यासाठी विक्रमगड येथे ३ दिवसीय ल...