Wednesday, 26 October 2022

मनपा के सामने करेंगे भीख मांगो आंदोलन - नितू विश्वकर्मा

मनपा के सामने करेंगे भीख मांगो आंदोलन - नितू विश्वकर्मा 

'गड्ढो को आठ दिन में भरने की मांग'


उल्हासनगर, प्रतिनिधी : मनपा क्षेत्र की अनेक सडकों पर गड्ढे है, वाहनचालक तथा सर्व सामान्य लोगो को होने वाली इस दिक्कत की समाधान की मांग शहर की अनेक संस्थाओ से सक्रियता से जुडी नितू विश्वकर्मा ने की है. 


मनपा आयुक्त अजीज शेख को दिये पत्र मे नितू विश्वकर्मा ने आगामी ८ दिनों के भीतर सडको के गड्ढो न भरने पर मनपा प्रशासन के खिलाप भीख मांगो आंदोलन मे अनेक एनजीओ से जुडे पदाधिकारी सामिल होंगे, उन्होने कहा कि बरसात सुरू होते ही खड्डे हो जाते है. लोग गिरते है, घायल होते है, जिस ठेकेदार को सडके बनाने का ठेका दिया गया था उसने काम ठीक से ना किया हो तो दोबारा उसी को दिये पैसो में काम करवा के लेना चाहिये ऐसा सरकारी आदेश है, अगर नही तो उसे ब्लॅकलिस्ट मे डालना चाहिये.

No comments:

Post a Comment

कल्याण डोंबिवली काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष डॉ.राजकुमार (राजाभाऊ) पातकर यांच्या नेतृत्वात आरपीआय (आठवले) पक्षाचे पदाधिकाऱ्यांचा जाहीर प्रवेश !!

कल्याण डोंबिवली काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष डॉ.राजकुमार (राजाभाऊ) पातकर यांच्या नेतृत्वात आरपीआय (आठवले) पक्षाचे पदाधिकाऱ्यांचा जाहीर प्रवेश !! ...